जीवन की प्यास
और जीने की आस ,
बनाती हैं मुझे बुभुक्षु
ढूँढता हूँ नित नए आयाम ,
और कुछ नयी दिशाएँ भी
जो कर सकें आश्वस्त ,
मुझे और मेरे जीव को भी
खोजता हूँ उन प्रश्नों के उत्तर ,
जो जगाते हैं घनी रातों में
पहुँचता हूँ स्वयं के भीतर तब ,
जब कि बाहर देखना संभव न हो ,
और जब पाता हूँ वहां भी
गहरा घना अन्धकार ,
तब आशाओं की भोर
खींचती है मुझे अपनी ओर ,
और पुनः निकल पड़ता हूँ
मैं , अपनी बुभुक्षा मिटाने ,
एक नयी खोज की ओर !!
रूपेश
१३/०३/२०१२
सर्वाधिकार सुरक्षित
तब आशाओं की भोर
खींचती है मुझे अपनी ओर ,
और पुनः निकल पड़ता हूँ
मैं , अपनी बुभुक्षा मिटाने ,
एक नयी खोज की ओर !!
रूपेश
१३/०३/२०१२
सर्वाधिकार सुरक्षित