सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या अज़ब खामोश ये शहर है ?

क्या अज़ब खामोश ये शहर है ?
बुतों के बने इंसानों के घर हैं ,
नफरतो ओ शिकवों  की दीवारें हैं जहाँ , 
ऐ गाफिल दिल अब और न रहना यहाँ !

मिले हैं अपने भी जहाँ अजनबी होकर ,
करें काम -ओ-जहाँ की बातें गले लगकर ,
गर पूरे  न कर सको अरमान इनके ,
फिर तो मिलते हैं लाखों गिले लेकर !

पीर भी बैठा है जहां भीतर छुपाकर ,
लिए चाहत मुरीदों के सिर कलम लेकर ,
रहता है दिल में जहाँ दोस्त भी दुश्मन बनकर ,
बढे  न दो कदम महबूब दावे किये चलेंगे हमसफ़र बनकर !

ख़्वाबों ख्यालों में बसती है दुनिया ऐसी ,
मेरे दिल तूने की तमन्ना जैसी ,
कहाँ से लाएगा वो शहर इस दुनिया में ?
बसती हो जहाँ मोहब्बत बहारों जैसी !

करता है क्यूँ तकरीरें इतनी इस दुनिया से ?
जब ये दुनिया ही नहीं तेरे जैसी ,
वो और लोग और शहर और दुनिया होगी ,
अब नहीं बसती इस दुनिया में कोई बस्ती ऐसी !! 

             रूपेश 
        २९/०२/२०१२ 


 सर्वाधिकार सुरक्षित

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाजार.................!!!!

तुम्हारे बाजार की बातें क्यों नहीं समझ पाता मैं? जबकि हर बार लाते हो तुम  एक नया फलसफा मुझे समझाने का , कुछ इस तरह गोया सब साइंस ही है  ख़ास तौर से बाज़ार का वो साइंस  जो तुम समझाते  हो मुझे कि  प्रक्टिकली बाज़ार है तो इल्यूज़न  लेकिन एक्जिस्ट करता है , उस सर्वव्यापी ईश्वर की  तरह  जिसकी सत्ता हम  विज़ुअलाइज़ तो  नहीं कर  सकते  पर फील जरूर  कर सकते हैं  सो तुम्हारे आर्ग्यूमेंट खड़ा कर देते हैं  तुम्हारे बाज़ार को ईश्वर के बराबर  और मैं तुम्हारे लिए बन कर रह जाता हूँ  उस एथीस्ट की तरह जिसकी सत्ता को  ईश्वर के वो फॉलोअर भी नहीं स्वीकार पाते  जो सब में ईश्वर को ही देखते हैं ..!!!  - रूपेश  

मैं इश्क हूं जाया नहीं जाऊंगा !!!

  मैं इश्क हूं जाया नहीं जाऊंगा ! कयामत तलक तुझे याद आऊंगा !! जब भी बीतेंगी गुरबतों में जिन्दगी ! फिर से मोहब्बत का पैगाम फहरा जाऊंगा !! जब बंटेगी जिन्दगानियां फिरकापरस्ती में ! मैं मुल्क की मजहबी दीवारें गिराने आऊंगा !! पुकारेगा लहू जब भी पुरजोर मेहनतकशों का मैं अपना लाल रंग उस लहू में मिला जाऊंगा !! जो चाहेगा बने रहे मुल्क, सबके रहने लायक मैं हर उस शख्स को बावक्त याद आऊंगा !! मैं इश्क हूं , जाया नहीं जाऊंगा  कयामत तलक, तुझे याद आऊंगा !! - रूपेश ( भगतसिंह के लिये...उनके जन्मदिन पर... 28 सितम्बर )

सतरंगी सपने.........!!!

सुना है वो बिना माँ बाप के हैं  पर बुनते हैं वो भी , अपनी आँखों में सतरंगी सपने  वो सतरंगी सपने जो , बदल जाते हैं हर बार कत्थई रंग में  इन्ही सतरंगों से तो गढ़ते हैं वो , हर बार अपने लिए एक नया आसमां  वो आसमां, जो है धानी रंग का  जिसमे देखते हैं वो , उस धूप  को ,जो चमका देती है  उनके इन सतरंगी सपनों को और भी  पर पता नहीं क्यों हर बार ? पिघला नहीं पाती ये धूप , उस सफ़ेद बर्फ को , जिसके साए तले  दब जाते हैं उनके सतरंगी सपने , और बदल जाते हैं काले स्याह रंग में  कुछ घासलेटी रंग जैसे  वो चाहते हैं कोई एक और धूप  भी , जो पिघला सके इस सफ़ेद बर्फ को  और बना सके हकीकत , उनके इन सतरंगी सपनों को  वो बिना माँ बाप के हैं , हाँ वो अनाथ हैं.... !!          - रुपेश